गयाजी में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड, सर्द हवा और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बर्फीली पछिया हवा से कनकनी बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में फर्क सिमटता जा रहा है। ठंड का यह मिजाज इस सीजन में पहली बार देखने को मिला है। सोमवार सुबह से ही तेज पछिया हवा चल रही है। ग्रामीण से लेकर शहर इलाकों में कोहरा छाया रहा। ठंड का असर सड़कों और बाजारों में साफ दिखा। टू-व्हीलर सवार सबसे ज्यादा परेशान नजर आए। फिलहाल राहत के आसार नहीं मौसम विशेषज्ञ एसके पटेल के अनुसार, फिलहाल बादलों के कारण धूप जमीन तक नहीं पहुंच पा रही। सर्द पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं। आज(सोमवार) भी रात के तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है। पारा गिरने से बढ़ी परेशानी रविवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री नीचे फिसलकर 17 के आसपास रहा, जबकि रात का न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक चढ़ गया। यानी दिन-रात के तापमान में महज चार डिग्री का ही अंतर रहा। नमी का स्तर भी लगातार ऊंचा बना हुआ है। सुबह में करीब 90 फीसदी और शाम तक 85 फीसदी के आसपास नमी दर्ज की गई, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगी। पिछले कुछ दिनों का ट्रेंड भी चौंकाने वाला है। एक जनवरी को जहां दिन में थोड़ी धूप ने राहत दी थी और अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब पहुंच गया था, वहीं उसके बाद लगातार गिरावट शुरू हो गई। दो जनवरी को पारा 21 के नीचे आया, तीन को 16 के करीब फिसला और चार जनवरी को मामूली बढ़त के साथ 17 डिग्री पर ठहर गया। दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान लगातार ऊपर चढ़ता गया। चार-पांच दिनों में रात का पारा करीब सात डिग्री तक बढ़ गया।
https://ift.tt/1ihc8Is
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply