गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त ट्रक (नंबर BR-06GC-1889) से कुल 310 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जिसमें 13,320 बोतलें शामिल हैं। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बतायी जा रही है। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर इनयातनगर रासुलपुर निवासी उदय कुमार (40) के रूप में हुई है। शराब कहां से कहां ले जाई जा रही थी इसकी जानकारी चालक उदय ने स्पष्ट रूप से नहीं दी। उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरोह की पहचान की जा रही है सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से संगठित तस्करी गिरोह के सक्रिय होने का संकेत मिलता है। विभाग इस गिरोह की पहचान के लिए अनुसंधान कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और अनुसंधान पूरा होने के बाद आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी जारी रहेगी।
https://ift.tt/NkR2ZVQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply