गयाजी में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएम और एसएसपी के आदेश पर इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में छकरबंधा थाना क्षेत्र के पिपरेहट और कोकना गांव के आसपास घने जंगलों में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से जंगलों के भीतर दुर्गम इलाकों में अफीम की खेती की सूचना मिल रही थी। पुष्टि के बाद प्रशासन ने सटीक रणनीति के तहत संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। टीम को जंगल के भीतर पैदल और दुर्गम रास्तों से होकर मौके तक पहुंचना पड़ा। कई घंटे तक चले अभियान में करीब 4.60 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। बुलडोजर एक्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर किए गए थे कड़े इंतजाम अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस कार्रवाई में इमामगंज अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसटीएफ, उत्पाद विभाग, वन विभाग, डुमरिया अंचलाधिकारी और सीआरपीएफ 47/B के जवानों की अहम भूमिका रही। सभी विभागों के समन्वय से अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ कहा है कि जिले में नशे के कारोबार के लिए कोई जगह नहीं है। अफीम की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संवेदनशील इलाकों में निगरानी और बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से नशे के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की अपील की पुलिस प्रशासन ने आम अवाम से भी अपील की है कि यदि कहीं नशे से जुड़ी कोई गतिविधि नजर आए तो तत्काल प्रशासन या पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। प्रशासन का कहना है कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
https://ift.tt/8onhdNI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply