गयाजी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ‘ऑपरेशन विलेप’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दून एक्सप्रेस से 48 जिंदा कछुए बरामद किए। कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रही है। सभी कछुए को वन विभाग को सुरक्षित सौंप दिया है। आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि चंदन कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में निगरानी और धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13010 डाउन दून एक्सप्रेस के कोच एस-7 की चेकिंग की गई। किसी ने दावा नहीं किया चेकिंग के दौरान कोच में दो प्लास्टिक के बोरे संदिग्ध हालत में पड़े मिले। एक बोरा सफेद और दूसरा पीले रंग का था। जब बोरे खोले गए तो अंदर 48 जिंदा कछुए पाए गए। आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी अपना दावा नहीं किया। वन विभाग को दी गई जानकारी आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित और अत्यंत मूल्यवान जीव है। इस कारण तत्काल कछुओं को जब्त किया गया और बोरे समेत आरपीएफ पोस्ट गया लाया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेंज अधिकारी आरती कुमारी आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं। सभी 48 कछुओं को सही-सलामत वन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। 3 दिन पहले की गई कार्रवाई में 102 कछुए दून एक्सप्रेस से बरामद हुए थे।
https://ift.tt/HmK8fgu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply