गया जिले के परैया प्रखंड स्थित सोलरा पैक्स में एक बार फिर विवाद सामने आया है। पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पर सरकारी गोदाम पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से शिकायत की है। अभिषेक कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा कि पैक्स चुनाव संपन्न होने और नई समिति के गठन के बावजूद पूर्व अध्यक्ष ने गोदाम का प्रभार नहीं सौंपा है। उनके अनुसार, पूर्व अध्यक्ष द्वारा पैक्स के सरकारी गोदाम पर अब भी अवैध रूप से कब्जा जमाए रखा गया है। वर्तमान अध्यक्ष बोले- अनुरोध के बाद भी गोदाम खाली नहीं कराया इस अवैध कब्जे के कारण पैक्स के दैनिक कार्यों में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है। गोदाम का उपयोग खाद्यान्न भंडारण, वितरण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए किया जाता है, लेकिन संचालन प्रभावित होने से पैक्स सदस्य, लाभुक किसान और उपभोक्ता सभी परेशान हैं। वर्तमान अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कई बार मौखिक और लिखित अनुरोध के बावजूद पूर्व अध्यक्ष ने गोदाम खाली नहीं किया। उन्होंने इसे सरकारी संपत्ति पर अनधिकृत कब्जे का मामला बताते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की अभिषेक कुमार ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते गोदाम को मुक्त नहीं कराया गया, तो खाद्यान्न वितरण व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं, जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संबंधित विभाग से रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है। फिलहाल सोलरा पैक्स से जुड़ा यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं कि अवैध कब्जे के आरोपों पर क्या कदम उठाया जाता है और पैक्स की कार्यप्रणाली को कब तक सामान्य किया जा सकेगा।
https://ift.tt/iF8mq1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply