गयाजी जिले के वजीरगंज प्रखंड के करजरा गांव के महादलित टोला के पास गुरुवार दोपहर सड़क पर अचानक अफरातफरी मच गई। गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर के नीचे दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह अन्य किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पहचान करजरा महादलित टोला निवासी जितेंद्र चौधरी के छोटे बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल अभी पढ़ाई कर रहा था। घायलों में उसी गांव के रूपलाल मांझी का 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, अखिलेश मांझी का 16 वर्षीय पुत्र ब्रिजेश कुमार, अनुज कुमार, भरत कुमार, लालू मांझी और पवन कुमार शामिल हैं। सभी को पहले एम्बुलेंस और पुलिस हेल्पलाइन 112 की मदद से नजदीकी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी बोले- रफ्तार तेज थी, मोड़ के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने खोया कंट्रोल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर मोड़ के पास पहुंचते ही असंतुलित हो गया। देखते ही देखते वह सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर का चक्का राहुल के ऊपर जा गिरा। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। किसी तरह किशोर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया। नए साल के मौके पर दूसरे गांव से बाजा लाने निकले थे नाबालिग पंचायत मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि नए साल के मौके पर दूसरे गांव से बाजा लाने के लिए सभी निकले थे। तभी यह हादसा हो गया। मृतक और घायल सभी बेहद गरीब परिवार से हैं। मजदूरी कर किसी तरह घर चलता है। मुखिया ने बताया कि दाह संस्कार के लिए तत्काल 3 हजार रुपए की सहायता दी गई है। पारिवारिक लाभ योजना और सड़क दुर्घटना मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कराई जा रही है। मृतक के बड़े भाई रोहित कुमार ने बताया कि वह टोटो चलाकर पूरे परिवार का खर्च उठाता है। छोटा भाई राहुल पढ़ाई करता था। उसकी मौत से घर पूरी तरह टूट गया है। वहीं, थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
https://ift.tt/AexlZ5K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply