गयाजी के वजीरगंज प्रखंड के अमैठी पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गांव से क्रॉस करने वाली नदी में डूबने से 42 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई। जितेंद्र बेहद गरीब परिवार से थे और पूरे घर की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत के मुखिया अशोक पासवान ने बताया कि जितेंद्र कुमार मवेशी पालकर और बटाई की खेती कर किसी तरह परिवार का पेट पालते थे। शुक्रवार की शाम वे रोज की तरह मवेशी चराने बधार की ओर गए थे। इसी दौरान शौच के बाद वे नदी के किनारे पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से वे नदी के गहरे गड्ढे में चले गए और डूब गए। परिजन ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हुए। इसी बीच गांव के कुछ लोग पटवन के लिए नदी की ओर गए। वहां उन्होंने नदी में एक शव उतराया हुआ देखा। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना अंचल अधिकारी और वजीरगंज थाना को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव वाहन से मृतक का शव एएनएमसीएच भेजा जा रहा है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र की मौत से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
https://ift.tt/2Ioy5Lh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply