गयाजी के बाराचट्टी में थाना के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर सवार एक युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक से कुचला गया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। उधर, हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है। मृतक की पहचान बलथर गांव के रहने वाले सहदेव मांझी के 40 साल के बेटे मुन्नी मांझी, जबकि घायल की पहचान रामविलास मांझी के बेटे 26 साल के पवन कुमार और रामप्रीत मांझी के बेटे 27 साल के दीपक कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक से धनगाई गए थे। लौटने के दौरान शोभ से बाराचट्टी की ओर उतरी लेन में जैसे ही उनकी बाइक बाराचट्टी थाना के पास पहुंची। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर के बाद युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास मौजूद लोग दौड़े। लेकिन तब तक एक युवक की सांसें थम चुकी थीं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बाराचट्टी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। गांव के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को बताया हादसे का कारण हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बाराचट्टी थाना गेट के पास नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। सर्विस रोड पर अव्यवस्था है। संकेतक नहीं हैं। बैरिकेडिंग भी नाकाफी है। एनएचआई की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/4DNwcrX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply