गयाजी नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गुरुवार को केदारनाथ मार्केट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट में फैली अव्यवस्था, अतिक्रमण और असंगठित दुकानों की स्थिति का बारीकी से आकलन किया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने व्यापारियों, स्थानीय दुकानदारों और निगम अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने मार्केट को अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। स्थल भ्रमण के दौरान उप नगर आयुक्त, सभी नगर प्रबंधक, टाउन प्लानर और मार्केट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। नगर आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश नगर आयुक्त ने सबसे पहले मार्केट में फैले अतिक्रमणों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि दुकानों के बाहर अस्थायी शेड, अवैध ढांचे और सामान फैलाकर रखने से मार्ग संकरा हो गया है, जिससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस पर उन्होंने उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक को तत्काल अतिक्रमण हटाने और पूरे परिसर को खुला, स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई और सुचारू यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके बाद, उन्होंने स्थायी दुकानों की नंबरिंग की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हर स्थायी दुकान को एक विशिष्ट नंबर दिया जाए। इससे व्यापारिक पहचान स्पष्ट होगी और निगम रिकॉर्ड भी व्यवस्थित रह सकेगा। यह कदम राजस्व प्रबंधन में सुधार करेगा और दुकानदारों को अपनी पहचान व स्थान निर्धारण में सुविधा देगा। बोले- बेतरतीब तरीके से दुकानों को लगाने की अनुमति नहीं अस्थायी दुकानों के संबंध में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने स्पष्ट किया कि फुटकर विक्रेताओं को अनियमित स्थानों पर दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्थायी दुकानों को चिन्हित कर मार्केट परिसर में खाली जगह पर वेंडिंग ज़ोन बनाकर समायोजित किया जाए। उनका मानना था कि वेंडिंग ज़ोन बनने से फुटकर व्यापारियों को सम्मानजनक जगह मिलेगी और मुख्य मार्गों पर भीड़ तथा अव्यवस्था कम होगी। मार्केट को पुनर्गठित करने के लिए आयुक्त ने एक विशेष कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्केट की सौंदर्यीकरण योजना में पक्के मार्ग, बेहतर रोशनी, कचरा निस्तारण व्यवस्था और पार्किंग की समस्या का समाधान शामिल किया जाना चाहिए। इसके लिए निगम अधिकारी दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों में देरी होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का यह कदम केदारनाथ मार्केट को अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक बनाए जाने की दिशा में अहम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा।
https://ift.tt/lvJ63bt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply