गयाजी शहर के चांदचौरा स्थित मान ज्योति अपार्टमेंट में एक गंभीर विवाद सामने आया है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहने वाली मनिका राय ने फ्लैट नंबर 203 की निवासी मधु कुमारी पर लगातार मारपीट, झगड़ा और धमकी देने का आरोप लगाया है। मनिका ने इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। मनिका राय के अनुसार, मधु कुमारी आए दिन अपार्टमेंट के अन्य निवासियों से भी विवाद करती रहती हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मधु कुमारी ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस फुटेज में मारपीट की घटना कैद होने का दावा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता बोली- आरोपी को इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण मनिका ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु कुमारी को पुलिस विभाग में तैनात इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण प्राप्त है। इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहते हैं और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। मनिका राय का कहना है कि इंस्पेक्टर के कथित इशारे पर ही मधु कुमारी अपार्टमेंट के अन्य निवासियों पर दबंगई दिखाती हैं, जिससे वहां डर का माहौल बना हुआ है। मामले की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब मनिका राय ने आरोप लगाया कि मधु कुमारी ने उनके बेटे को झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी है। इसके अतिरिक्त, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा भी उन्हें शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है, जिससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। शिकायतकर्ता ने कहा- विष्णुपद थाने में लिखित शिकायत की, FIR दर्ज नहीं की गई मनिका राय ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया था। हालांकि, उनका आरोप है कि अब तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे आहत होकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में है और अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।
https://ift.tt/riQJH1o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply