गयाजी जिले के फायर ब्रिगेड को पहली बार वायरलेस संचार सुविधा से लैस कर दिया गया है। विभाग को कुल 60 वायरलेस सेट मुहैया कराए गए हैं। इससे अब आगजनी और अगलगी की घटनाओं पर फायर ब्रिगेड का रिस्पॉन्स और तेज होगा। सभी फायर स्टेशन सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। इस मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों को वायरलेस सेट के रखरखाव, संचालन और हैंडलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों ने वायरलेस ऑपरेटिंग से जुड़े कई सवाल पूछे। तकनीकी पहलुओं को विस्तार से उन्हें समझाया गया। कर्मियों में नई सुविधा को लेकर खासा उत्साह दिखा। ट्रेनर बोले- पहली बार फायर ब्रिगेड को ये सुविधा प्रशिक्षण दे रहे एसआई ज्ञानंद पासवान ने बताया कि यह सुविधा फायर ब्रिगेड को पहली बार दी गई है। अब जिले के किसी भी हिस्से में आग लगने की सूचना पल भर में सभी सेंटर तक पहुंच जाएगी। पहले सूचना पहुंचने में समय लगता था। कई बार समन्वय में दिक्कत आती थी। वायरलेस सिस्टम से यह समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि फील्ड में तैनात कर्मियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। मौके पर काम कर रहे जवान जिला मुख्यालय से तुरंत संपर्क कर सकेंगे। अतिरिक्त संसाधन, वाहन या स्टाफ की जरूरत होने पर तुरंत मदद मिल सकेगी। इससे ऑपरेशन के दौरान निर्णय लेना भी बहुत हद तक आसान होगा। अधिकारी बोले- वायरलेस सुविधा से विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक वायरलेस सुविधा से विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी। आपात स्थिति में आपसी तालमेल मजबूत होगा। समय पर सूचना और त्वरित कार्रवाई से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। जिले में फायर ब्रिगेड को तकनीकी रूप से मजबूत करने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/P6vImWO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply