मोदी सरकार की ओर से साधारण रेल किराया बढ़ाए जाने का गयाजी में कांग्रेस ने विरोध किया है। शनिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू समेत कई नेताओं ने इसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की ‘लाइफलाइन’ पर सीधा हमला बताया। विजय कुमार मिट्ठू ने एक बयान में कहा कि भारतीय रेल हमेशा से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सबसे सस्ता और भरोसेमंद साधन रही है, लेकिन अब यह आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि किराया बढ़ने से गया से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, लुधियाना, अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों की यात्रा के लिए यात्रियों को 20 से 40 रुपए अधिक चुकाने होंगे। इसका सीधा असर दैनिक यात्रियों, मजदूरों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों पर पड़ेगा। कांग्रेस नेता बोले- पैसेंजर ट्रेनों के नाम में स्पेशल जोड़कर दोगुना किराया वसूल रहे हैं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में रेल बजट को आम बजट में शामिल किया। इसके बाद कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों और खिलाड़ियों को मिलने वाली रेल रियायतें समाप्त कर दीं। उन्होंने यह भी कहा कि कई पैसेंजर ट्रेनों के नाम के आगे ‘स्पेशल’ जोड़कर यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। नेताओं ने कहा कि भारतीय रेल अब गरीब और मध्यम वर्ग की लाइफलाइन न रहकर धनाढ्य वर्ग के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वंदे भारत जैसी ट्रेनों में गया से पटना की 94 किलोमीटर की दूरी के लिए लगभग 500 रुपए किराया लिया जा रहा है। यह एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेनों के किराए से 10 से 20 गुना अधिक है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि तब 1200 रुपये में एसी थ्री-टियर गरीब रथ ट्रेनें चलाकर आम लोगों को राहत दी गई थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से बढ़े किराया के फैसले को वापस लेने की मांग की अंत में, कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से साधारण रेलवे टिकट के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पार्टी जनआंदोलन करने को मजबूर होगी। इस विरोध में पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, बिरधा शर्मा, दामोदर गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, उदय शंकर पलीत समेत कई कांग्रेस नेता लोग मौजूद रहे.
https://ift.tt/9RtQrHf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply