उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद प्रदेशभर के किसानों में उत्साह का माहौल है। बुधवार देर शाम मुजफ्फरनगर में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर किसानों ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना मूल्य बढ़ोतरी की घोषणा होते ही, जिलेभर के सैकड़ों किसान मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए और सरकार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किसानों के साथ ढोल की थाप पर नृत्य किया और उन्हें मिठाइयां खिलाईं। किसानों ने भी मंत्री पर नोटों की वर्षा कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आधुनिक कृषि उपकरणों की सुविधा का जिक्र करते हुए बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर किसानों को दीपावली का तोहफा दिया है। गन्ना मूल्य में इस बढ़ोतरी से जिलेभर के किसानों में गहरी संतुष्टि और हर्ष का माहौल है। किसानों ने इसे योगी सरकार की किसान हितैषी नीतियों का प्रतीक बताया और कहा कि यह निर्णय प्रदेश के गन्ना किसानों के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गन्ना मूल्य वृद्धि ऐसी है जैसे ऊंट के मुंह में जरा वही कपिल देव अग्रवाल ने भी राकेश टिकैत के बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सिर्फ राकेश टिकैत जी को छोड़कर सभी किसान प्रसन्न हैं अगर इनको ₹400 गन्ने का भाव करना है तो अपनी मांग जारी रखें।
https://ift.tt/wEKMUWT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply