मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां पंचायत के परशुरामपुर गांव में गन्ना खेत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मुसहर बस्ती के गरीब परिवार ने अपने खेत में लगे गन्ने को काटने से कुछ लोगों को रोका, तो दबंगों ने उन पर टूट पड़े। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। गन्ना काटने पर रोक लगाने से भड़के दबंग जानकारी के मुताबिक रमाशंकर मांझी अपने परिवार के साथ खेत में मौजूद थे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग युवक खेत में लगे गन्ने को काटने की कोशिश करने लगे। जब रमाशंकर ने इसका विरोध किया, तो दबंग वहीं भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी। महिला और दो नाबालिग बेटियों को भी पीटा आरोप है कि दबंगों ने रमाशंकर मांझी, उनकी पत्नी हरिया देवी और उनकी दो नाबालिग बेटियों पर भी बेरहमी से हमला किया। न सिर्फ लाठी-डंडों से पीटा, बल्कि जातिसूचक गालियां देते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। चार लोग गंभीर, सदर अस्पताल रेफर हमले में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में सभी का इलाज जारी है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। जमीन विवाद पुराना, कई बार हो चुका टकराव पीड़ित रमाशंकर मांझी का कहना है कि आरोपियों की उनके खेत पर कब्जा करने की मंशा है। गन्ना काटने को लेकर विवाद पहले भी कई बार उठा था, लेकिन इस बार हमला बेहद गंभीर हो गया। ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद क्षेत्र में अक्सर होते रहते हैं, लेकिन इस बार जिस तरह महिलाओं और बच्चियों पर हमला किया गया, उससे पूरा गांव सहमा हुआ है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी सुगौली थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित धाराओं में एफआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
https://ift.tt/RoiHC4l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply