लखनऊ में ‘गतिमान उत्तर प्रदेश: योगी सरकार के बेमिसाल 8 साल’ नाम की एक किताब लॉन्च की गई, जिसमें यूपी में योगी आदित्यनाथ के 8 साल के शासन में किए गए कामों को दिखाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज़ादी के बाद भारत के लिए देखे गए विज़न को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
एक बयान के अनुसार, लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि तथा महिला कल्याण, बाल विकास एवं पोषण मंत्री बेबी रानी मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड और कोहरे ने उत्तर प्रदेश को जकड़ा, ताजमहल भी धुंधला, अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ घटी, प्रयागराज और वाराणसी में जल रहे अलाव
इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक और साहित्य जगत से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक की समीक्षा भी की गई।
अपने संबोधन में सतीश महाना ने कहा,‘‘आजादी के बाद हमारे देश के वीर सपूतों ने जिस भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “यूपी के इतिहास और गौरव को एक नई पहचान मिली है, जिस पर राज्य का हर नागरिक गर्व कर सकता है। इतिहास में ऐसे संत हुए हैं जो राजा बने और अभी यूपी को एक संत-राजा के नेतृत्व में सुशासन मिल रहा है।” सीएम को दया, संस्कृति और मूल्यों का संगम बताते हुए, महाना ने राज्य के हर सेक्टर में विकास के लिए उनकी तारीफ़ की और कहा कि यूपी निवेश, रोज़गार सृजन, औद्योगिक विस्तार और सामाजिक न्याय में एक मॉडल राज्य के रूप में उभरा है।
इसे भी पढ़ें: Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी
महिला कल्याण, बाल विकास और पोषण मंत्री बेबी रानी मौर्य, जो इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि थीं, ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं, बच्चों, किसानों, युवाओं और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए ठोस नीतियां और योजनाएं लागू की हैं, जिससे सामाजिक सशक्तिकरण मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा, “पिछले आठ सालों में राज्य ने जो अभूतपूर्व प्रगति की है, वह 2017 से पहले अकल्पनीय थी। निवेश और औद्योगिक विकास को एक नई दिशा और गति मिली है।”
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कानून व्यवस्था, ई-गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य में निवेश में क्रांतिकारी बदलावों को “प्रभावी ढंग से पेश करने” के लिए किताब की तारीफ की। लेखक डॉ. शीलवंत सिंह ने कहा कि किताब लिखने का मकसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकसित हो रहे यूपी की असली तस्वीर को आम जनता के सामने सरल और आसानी से समझ में आने वाले तरीके से पेश करना था।
सिंह ने कहा, “यह किताब कृषि, उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, उद्यमिता और रोजगार में किए गए नए प्रयासों के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों की बदली हुई परिस्थितियों और संभावनाओं को पेश करती है।” यह किताब पांच सेक्शन में बंटी है, जिसमें महाकुंभ 2025, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, 1-ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था प्रोजेक्ट और अयोध्या और वाराणसी के सांस्कृतिक उत्थान जैसे 22 विषयों को शामिल किया गया है।
News Source- Press Trust of India (PTI) and Times Of India
https://ift.tt/zU94yIY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply