गणतंत्र दिवस शिविर (RDC) में भाग लेने वाले सभी NCC कैडेट्स के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में नीति के रूप में लागू होगी। राज्यपाल सचिवालय की ओर यह आदेश जारी किया गया है। बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बिहार एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के अलावा बिहार के सभी यूनिवर्सिटी पर यह आदेश लागू है। यह फैसला पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी का राज्यपाल से मिलने के बाद लिया गया है। राज्यपाल का किया आभार व्यक्त 4 दिन पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मैथिली मृणालिनी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से जुड़े मुद्दे को उठाया। राज्यपाल ने भी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब यह आदेश लागू होने के बाद सभी छात्रों ने छात्र-हितैषी निर्णय के लिए राज्यपाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मैथिली ने कहा कि राज्यपाल का यह फैसला अन्य राज्य और उनके यूनिवर्सिटी के लिए एक उदाहरण सेट करेगा। एनसीसी कैडेट्स को सेमेस्टर बैक लगा दिया गया मैथिली ने बताया कि साल 2025 के रिपब्लिक डे कैंप में दिल्ली गए एनसीसी कैडेट्स को, राष्ट्रीय दायित्व के निर्वहन के कारण, जनवरी 2025 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा देने का अवसर नहीं मिला। राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करने वाले इन कैडेट्स को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा का ऑप्शनल प्रबंध देने के बजाय बैकलॉग और सेमेस्टर बैक थमा दिया गया। उन्हें आगे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है।
https://ift.tt/nrujPlo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply