मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया में मंगलवार रात करीब आठ बजे स्टेट हाईवे 91 पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को तुरंत कुमारखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बाइक चालक की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। जितेंद्र शर्मा अपनी बाइक से मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के दमगारा गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे, जहां वे कुशुमलाल शर्मा के यहां रुकने वाले थे। गढ़िया गांव पहुंचते ही मीरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक (बीआर 38 जीए 8707) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से जितेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अतुल कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
https://ift.tt/XOR10UM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply