सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय आगामी 6, 7 एवं 8 फरवरी को दिल्ली में प्रस्तावित गंगा समग्र के राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम की सफलता और व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के वार्ड संख्या 39, चाणक्य नगर स्थित रामपदारथ सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए गंगा सेवकों ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने कहा कि गंगा समग्र आरएसएस से जुड़ा एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो गंगा नदी की निर्मलता और अविरलता के लिए निरंतर जन जागरण और संगठित प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और जीवनदायिनी धरोहर है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। इस अभियान में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है, क्योंकि वही भविष्य के वाहक हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि युवा वर्ग को प्रशिक्षित और संगठित करने के लिए 21, 22 और 23 जनवरी को प्रयागराज में गंगा वाहिनी अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 35 वर्ष से कम आयु के अधिक से अधिक गंगा सेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को गंगा संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की दिशा मिलेगी। बैठक में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख एवं दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि गंगा समग्र केवल एक संगठन नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर चल रहा जन आंदोलन है। इसका उद्देश्य सामूहिक सहभागिता के जरिए गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर अगली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ गंगा सौंपना है। उन्होंने कहा कि जब समाज स्वयं आगे आता है, तभी बड़े परिवर्तन संभव होते हैं। उत्तर बिहार प्रांत गंगा समग्र के संयोजक गोपाल शंकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उत्तर बिहार प्रांत के 12 जिलों के संयोजक एवं सह संयोजकों ने भाग लिया। संगठन मंत्री जय किशोर पाठक, सह संयोजक श्रीराम तिवारी, कटिहार जिला संयोजक नवीन चौधरी, बंदना कुमारी, नंद कुमार शर्मा, अवधेश कुमार पप्पू, पंकज कुमार, रजनीश कुमार, सीवान के महामंडलेश्वर सहित अन्य गंगा सेवक मौजूद रहे। रमेश कुमार बने बेगूसराय जिला संयोजक बैठक के दौरान संगठनात्मक जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए मकरदही निवासी रमेश कुमार सिंह को सर्वसम्मति से गंगा समग्र बेगूसराय जिला का नया जिला संयोजक नियुक्त किया गया। वे दिलीप कुमार सिंह का स्थान लेंगे।
https://ift.tt/a2YDAbJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply