भास्कर न्यूज | सीवान. आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक बार फिर यात्रियों का भरोसा जीतते हुए ईमानदारी और तत्परता का परिचय दिया है। दो अलग-अलग घटनाओं में आरपीएफ ने यात्रियों का खोया सामान सुरक्षित बरामद कर उन्हें सौंपा।पहली घटना 3 नवंबर की है, जब गाड़ी संख्या 11123 में एक यात्री का वॉलेट बर्थ नंबर 18, कोच बी 4 में छूट गया था। सूचना मिलने पर कांस्टेबल बबलू कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वॉलेट बरामद किया, जिसमें 1500 रुपए नकद, वोटर आईडी व यात्री की पुत्री का आधार कार्ड था। देवरिया निवासी यात्री प्रदीप कुमार जायसवाल ने आधार कार्ड और टिकट प्रस्तुत कर पहचान की पुष्टि की, जिसके बाद वॉलेट उन्हें विधिवत सुपुर्द किया गया.दूसरी घटना 31 अक्टूबर की है, जब गाड़ी संख्या 02864 में एक यात्री का गुलाबी-सफेद रंग का झोला छूट गया था। झोले में चूड़ी, लाठी, कॉस्मेटिक आइटम, ड्राई फ्रूट, स्मार्ट घड़ी, चश्मा आदि सामान था जिसकी कीमत लगभग 4 हजार हजार थी।देवरिया निवासी यात्री भीमसेन राव ने आधार व टिकट प्रस्तुत करने के बाद अपना सामान प्राप्त किया।दोनों यात्रियों ने आरपीएफ सीवान की तत्परता, ईमानदारी और सेवा भावना की सराहना करते हुए भारतीय रेल की प्रशंसा की. प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि ऑपरेशन अमानत” के तहत हर यात्री की खोई वस्तुओं को सुरक्षित लौटाना बल का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि यात्रियों का रेल प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
https://ift.tt/nBpaZDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply