खैरा थाना क्षेत्र के झिगोई गांव में पुलिस ने बीते दिन छापेमारी कर एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक कुंज बिहारी और रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल में पुलिस वनरक्षक गौतम कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने झिगोई गांव पहुंचकर संजय पांडे और सौरभ पांडे के घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के छज्जे पर रखे एक पुराने बक्से से धोती में लिपटा एक देसी कट्टा बरामद किया गया। हालांकि, कट्टे के साथ कोई कारतूस नहीं मिला। उसी घर से प्लास्टिक में लिपटे तीन जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/t304Mxw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply