जमुई के खैरा प्रखंड के गरही थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करकट्टी गांव से एक सफेद कार में लदी 556 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना बीते शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप गरही थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान शुरू किया। पुलिस ने दरिमा गांव से पीछा कर करकट्टी गांव में पकड़ा पुलिस टीम जब दरिमा गांव के पास पहुंची, तो एक सफेद कार ने पुलिस को देखकर अचानक अपनी दिशा बदल ली और तेज गति से भागने लगी। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। करकट्टी गांव में सड़क समाप्त होने पर चालक कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस जवानों ने काफी खोजबीन की, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आया। कार छोड़ तस्कर भागे कार की तलाशी लेने पर रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) की 463 बोतलें और रॉयल चैलेंज प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) की 93 बोतलें बरामद हुईं। कुल 556 बोतल अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने कार सहित पूरी शराब को जब्त कर लिया है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।
https://ift.tt/7zYkChT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply