जमुई जिले के खैरा प्रखंड के नारियाना गांव में 21 वर्षीय मौसम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। रविवार देर रात वह अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिलीं। परिवार के सदस्यों ने रात को ही बच्चों के रोने की आवाज सुनकर दरवाजा खोला, तब मौसम फंदे पर झूलती पाई गईं। मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई। खैरा थाना प्रभारी मिंटू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मौसम कुमारी का ससुराल लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला (स्टेशन के पास) में है। मृतका की है दो जुड़वा बेटी मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उनका कहा है कि यह लगातार चल रही प्रताड़ना का परिणाम है। मृतका की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि मौसम के दो जुड़वा बेटी रिद्धि और सिद्धि होने के कारण पति राहुल पासवान वर्ष 2021 से ही उससे मारपीट और यातनाएं देता था। शादी के बाद से ही पति का व्यवहार हिंसक परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार हिंसक होता गया था। लगभग आठ महीने पहले राहुल ने मौसम को बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया था, जिसके बाद वह मायके में रहने लगी थी। इसी दौरान एक बार राहुल ने मौसम के कान पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की कोशिश भी की थी। मारपीट का मामला जमुई कोर्ट में लंबित इस मामले की लिखित शिकायत कबैया थाना (लखीसराय) में दर्ज कराई गई थी। हाल के दिनों में मौसम और राहुल के बीच चल रहे विवाद को लेकर जमुई कोर्ट में मारपीट का एक मामला भी लंबित था। परिजनों का कहना है कि प्रताड़ना के कारण मौसम मानसिक रूप से बेहद परेशान रहती थी। पति पर प्रताड़ना का आरोप खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक विवाद का मामला है, जिसमें पति पर प्रताड़ना का आरोप है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/QoUMuTN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply