मिथिला का देवघर कुशेश्वरस्थान में नव वर्ष को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिव मंदिर परिसर, खगड़िया धर्मशाला, शिव गंगा पोखर सहित आसपास की चिन्हित जगहों की साफ सफाई की गई है। शिव मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों को फूलों की लड़ियों से सजाया गया है। साथ ही पूरी शिव नगरी को विभिन्न प्रकार की लाईटिंग की गई है। शिव गंगा पोखर में नाव के माध्यम से आपदा मित्र तथा प्रशासन की टीम मॉनीटरिंग करेगी। शिव गंगा पोखर में खतरा को देखते हुए रस्सी से बैरिकेडिंग किया गया है। बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी इसके लिए चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया है। नव वर्ष पर पहली जनवरी को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी आलोक ने बुधवार को कुशेश्वरस्थान पहुंच कर नव वर्ष पर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए शिव गंगा घाट की सुरक्षा, मंदिर के अंदर और बाहर की व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। ग्रामीण एसपी ने उच्च विद्यालय सतीघाट और प्राथमिक विद्यालय पाड़ों में वाहनों के ठहराव के लिए बनाए गए पड़ाव स्थल का भी निरीक्षण किया और दोनों जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करने को कहा। वहीं एसडीओ शशांक राज एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने अलग अलग समय पर कुशेश्वरस्थान पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। साथ ही एसडीओ राज एवं एसडीपीओ तिवारी ने शिवगंगा घाट का जायजा लेते हुए घाट की सीढ़ी पर लगी काई को साफ करने का निर्देश दिया साथ ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने उपस्थित थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी को शिवगंगा घट में पुलिस बल एवं चौकीदार को नियुक्त करने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ गोपाल पासवान,बीडीओ प्रभा शंकर मिश्रा, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार, थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी, न्यास समिति के सचिव गोपाल नारायण चौधरी, कोषाध्यक्ष कविता कुमारी थे।
https://ift.tt/PjRXy93
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply