खून से सने रिश्ते : पांच मौत से डरे परिवार ने रची साजिश, अपनों ने ही अंधविश्वास में महिला को काटकर छत से फेंका

रावटी थाना क्षेत्र में हुए महिला के अंधेकत्ल की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा ली है। मामले में मृतिका की जेठानी आरोपी धन्नाबाई और उसके दो पुत्रों शंकर भूरिया व बापू भूरिया को गिरफ्तार किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8QrMax2