पंचायत एक नजर में सिटी रिपोर्टर| शाहपुर स्थानीय शाहपुर प्रखंड के खुटहां पंचायत के गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभी भी अभाव है। यह पंचायत बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में बसा है। खुटहां पंचायत में करनामेपुर, प्रसौडा, भीमपट्टी, बिशुपुर, कायस्थ टोला, दिलमनपुर, धरमागतपुर व बंशीपुर गांव हैं। हल्की वर्षा के साथ ही गांवों और बधार में जलजमाव होता है। प्रतिवर्ष बाढ़ से पंचायत के लोग त्रस्त रहते हैं। पंचायत के गांवों की सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है। पंचायत में हर घर पहुंचने वाला नल-जल आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। पानी टंकी लगी है, लेकिन टंकी के सफाई के अभाव में आज भी शुद्ध पानी आम लोगों को नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन करने की जरूरत है। ताकि सही तरीके से पानी मिल सके। इस पंचायत में किसान, पशुपालक, मजदूर व नौकरीपेशा समेत हर तबके के लोग है। कृषि के लिए साधन संसाधन की काफी कमी है। जबकि इस पंचायत में परवल, मटर, चना, मसूरी व सरसो की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है। लेकिन, किसानों को मौसम पर आश्रित रहना पड़ता है। हालात यह है कि पंचायत की बदहाली के कारण लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। बड़ा पंचायत होने के बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि इस पंचायत के प्रत्येक गांव व टोलों तक समुचित विकास कार्य नहीं कर पा रहे है। प्रखंड मुख्यालय से दूरी – 14 किलोमीटर साक्षरता दर – 64 प्रतिशत जिला मुख्यालय से दूरी- 50 किलोमीटर जनसंख्या- 5303 (वर्ष 2011 के अनुसार) खुटहां पंचायत में बड़े पैमाने पर पशुपालक अपने पशुओं के पोषण कर दुग्ध उत्पादन करते है। लेकिन, इतनी बड़ी पंचायत में एक भी पशु चिकित्सा केंद्र नहीं है। आम लोगों के इलाज के लिए एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। सरकारी स्तर पर तो चलता फिरता स्वास्थ्य केंद्र बताया जाता है। पर धरातल पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। गरीब वर्ग के लोगों को इलाज के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ता है। यहां के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित होना पड़ता है।
https://ift.tt/2m3gIiY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply