परबत्ता प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह में सोमवार को ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बाबूलाल शौर्य ने भाग लिया और बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। नई शिक्षा नीति पर विधायक का संदेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बाबूलाल शौर्य ने कहा कि आज की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इसे कौशल, तकनीक और नवाचार से जोड़ना समय की मांग है। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए बताया कि यह नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। डिजिटल लर्निंग, प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई और व्यावहारिक ज्ञान से बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं।विधायक ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को पहचानें और उन्हें सही मार्गदर्शन दें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आगे बढ़ सकें। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय कबेला और खीराडीह के विद्यार्थियों ने भाषण, क्विज, कला-संस्कृति और नवाचार से जुड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों की अतिथियों ने सराहना की और सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।विद्यालय प्रधान मुकेश भारती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्विनिंग ऑफ स्कूलिंग कार्यक्रम से बच्चों को सीखने का नया अवसर मिलता है। शिक्षक राजेश कुमार, नितेश कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प के साथ हुआ।
https://ift.tt/iIHbkaK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply