मिर्जापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कानपुर की टीम शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान खिलाड़ियों से भरे ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कोच समेत 14 लोग घायल हो गए। घायल खिलाड़ियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के जसवर मोड़ के पास हुआ। दरअसल बुधवार को ऑटो में सवार सभी खिलाड़ी पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में घायल खिलाड़ियों में से 9 को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जबकि एक खिलाड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरी टीम दो हिस्सों में बंट गई। कोच सहित घायल खिलाड़ी वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में हैं। वहीं चार खिलाड़ी- अदिति बाथम, अनुष्का भारद्वाज, कोमल कुशवाहा और एक अन्य — प्रतियोगिता स्थल बरकछा पहुंचीं। लेकिन खेल में भाग नहीं ले सकीं। खिलाड़ी अनुष्का ने बताया कि हादसे के समय कोच सत्यनारायण ने अदिति को खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। अदिति के माथे पर हल्की चोट आई है। जबकि मेरे बाएं हाथ और कोमल बाथम के पैर में चोट लगी है। प्रतियोगिता में खेलने का सपना अधूरा- कोमल कोमल कुशवाहा ने बताया कि हम सब ऑटो से रेलवे स्टेशन से स्टेडियम की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक हमारी पटरी पर आ गया और जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो चालक ने बचाने की कोशिश की। लेकिन बस टक्कर हो गई। हादसे में पूरी टीम बिखर गई और प्रतियोगिता में खेलने का सपना अधूरा रह गया इस दौरान घटना में वैष्णवी, गौरी यादव, समृद्धि दूबे, निधि, राधिका, शिवानी, निहारिका, कंचन और कोच अभिषेक दूबे समेत कुल 14 लोग घायल हुए। इनमें से राधिका, शिवानी, समृद्धि, वैष्णवी और निहारिका को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला, लेकिन करीब एक किमी दूर बिजली के पोल से टकराकर नाले में जा घुसा। पुलिस ने क्रेन की मदद से खाली गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को बरामद कर बरकछा चौकी में खड़ा कर लिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/6ZkFs7a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply