बिक्रमगंज-डेहरी पथ पर गुरुवार दोपहर खनन विभाग ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रेलवे गुमटी के पास छापेमारी कर अवैध पीला बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस मामले में खनन विभाग के बयान पर बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे गुमटी के पास पकड़ा गया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर खनन निरीक्षक अमित राज ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रैक्टर अवैध रूप से पीला बालू ढोते हुए पकड़ा गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं पाया गया। ट्रैक्टर की चेसिस संख्या T053612859EL और इंजन नंबर E3691657 दर्ज किया गया। डाले में करीब 60 क्यूबिक फीट पीला बालू लोड था, लेकिन चालक कोई भी वैध चालान या कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कानूनी कार्रवाई, वाहन जब्त कर दर्ज हुई प्राथमिकी खनन विभाग के अनुसार यह मामला बिहार खनिज नियमावली के तहत अवैध खनन और परिवहन का स्पष्ट उल्लंघन है। नियम-11, 93 और संशोधित नियमावली 2024 के नियम 56 के अंतर्गत यह दंडनीय अपराध है। ट्रैक्टर की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर उसे जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/O0T1jEC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply