खदान का किराया 200 रुपये, महिला को मिले 8 हीरे, लाखों में कीमत

पन्ना की खदानें अक्सर ऐसे अनोखे किस्सों का गवाह रही हैं, जहां आम लोगों को अचानक खजाना मिल जाता है. यहां रहने वाली रचना के लिए भी यहां की जमीन खुशियां देने वाली साबित हुई है. मेहनत और भाग्य ने मिलकर रचना के जीवन की दिशा बदल दी है. पन्ना की धरती ने फिर साबित किया है कि यह सिर्फ हीरों की जमीन नहीं, बल्कि सपनों और उम्मीदों का भी आसमान है. हर फावड़ा, हर खुदाई और हर खोज याद दिलाती है कि किस्मत कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित जगहों से चमकती है.

Read More

Source: आज तक