खगड़िया जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खगड़िया से पूर्णिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 को फोरलेन बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है। गुरुवार को लोकसभा में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि खगड़िया से पूर्णिया तक 143 किलोमीटर लंबी एनएच-31 फोरलेन परियोजना के लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया गया है और 10 से 15 दिनों के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मंत्री ने बताया कि मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है, ताकि स्वीकृति मिलते ही काम में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ महीने के भीतर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि पटना से बेगूसराय तक एनएच-31 पहले से फोरलेन है, लेकिन खगड़िया से पूर्णिया तक वन-लेन होने के कारण रोजाना भारी वाहनों का दबाव रहता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लंबे समय से इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग की जा रही थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सांसद राजेश वर्मा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इस सड़क के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा था। उन्होंने वन-लेन मार्ग पर जाम और दुर्घटनाओं की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि फोरलेन परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच-31 फोरलेन सड़क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। कुछ दिन पहले मैंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और वन-लेन सड़क के कारण रोज़ाना हो रहे जाम और दुर्घटनाओं से उन्हें अवगत कराया। मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि फोरलेन परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। साथ ही, हमारे लोकसभा क्षेत्र के परबत्ता, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली एनएच-107 परियोजना भी विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस सड़क के पूरा होने से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी। मैं अपने क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए संसद और सरकार के हर मंच पर लगातार आवाज उठाता रहुंगा और इन परियोजनाओं को धरातल पर लाने तक प्रयास जारी रखूंगा।
https://ift.tt/XrbHC6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply