खगड़िया में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोगरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिशवा गांव से 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में गांजा तस्करी में प्रयुक्त उजले रंग की चारपहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। उजले रंग की गाड़ी से ले जाई जा रही थी गांजा की खेप मामले की पुष्टि करते हुए गोगरी अंचलाधिकारी (सीओ) दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की चारपहिया वाहन के जरिए गांजा की बड़ी खेप शिशवा की ओर भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। डीएसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम सीओ दीपक कुमार ने बताया कि गोगरी डीएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और शिशवा सहित आसपास के सभी संभावित मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि तस्करों को घेरा जा सके। शिशवा गांव के पास वाहन को किया गया घेराव पुलिस के अनुसार, जैसे ही संदिग्ध चारपहिया वाहन शिशवा की ओर मुड़ी, पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। कुछ ही दूरी पर शिशवा निवासी दिवाकर यादव के घर के समीप पुलिस ने वाहन को घेर लिया। इसके बाद विधिसम्मत तरीके से वाहन की तलाशी ली गई। बोरियों में छिपाकर रखा गया था गांजा तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बोरियों में छिपाकर रखे गए कुल 44.350 किलो गांजा की बरामदगी हुई। मौके पर ही वाहन चालक समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में हुआ बड़े तस्कर का खुलासा पुलिस पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि बरामद गांजा शिशवा थाना क्षेत्र निवासी दीनबंधु यादव का है और इसे किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीनबंधु यादव सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज होगा मामला सीओ दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में गोगरी थाना पुलिस के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। तस्करी नेटवर्क की जांच तेज पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांजा कहां से लाया गया था और किन-किन लोगों तक इसकी आपूर्ति की जानी थी, इसकी गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगालने की दिशा में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। नशे के कारोबार पर सख्ती जारी रहेगी गोगरी थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/NLjRzdh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply