खगड़िया के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर सामने आया है। जिला नियोजनालय खगड़िया द्वारा 19 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में देश की प्रतिष्ठित कंपनी LT कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भाग ले रही है, जिसके माध्यम से लगभग 200 युवाओं को रोजगार मिलेगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा कैंप यह जॉब कैंप जिला नियोजनालय खगड़िया परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में हो रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 15,414 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अतिरिक्त, चयनित युवाओं को निःशुल्क हॉस्टल और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। स्टील फिक्सिंग, स्कैफोल्डिंग व इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन देगी रोजगार LT कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा फॉर्मवर्क कारपेंट्री, मेसनरी, बार बेंडिंग, स्टील फिक्सिंग, स्कैफोल्डिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन, पाइप एवं स्ट्रक्चरल फिटर और वेल्डिंग (6G/3G) जैसे विभिन्न तकनीकी पदों पर चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 6वीं से 12वीं पास है, जबकि इलेक्ट्रीशियन, फिटर और वेल्डर पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के हुगली क्षेत्र में की जाएगी आवेदकों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के हुगली क्षेत्र में की जाएगी। जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतिआधार कार्डरंगीन पासपोर्ट साइज फोटोबायोडाटालेकर पहुंचना होगा। यह जॉब कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। साथ ही एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं हैं, वे एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि वह इस आयोजन में केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभा रहा है।कुल मिलाकर, खगड़िया के बेरोजगार युवाओं के लिए यह जॉब कैंप रोजगार की दिशा में एक बड़ा और सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
https://ift.tt/ZSYy4xD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply