DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खगड़िया में सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को मिला वासगीत पर्चा:विधायकों ने शिविरों में बांटे पर्चे, पक्के घर बनाने में मिलेगी मदद

खगड़िया के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में सदर विधायक बब्लू कुमार मंडल ने 255 से अधिक भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा सौंपा।वहीं परबत्ता में विधायक बाबूलाल सौर्य ने 142 लाभुकों के बीच पर्चा वितरित किया।परिवारों में स्थायी घर की उम्मीद और चेहरे पर झलकती खुशियों ने कार्यक्रम को भावुक और उत्सव जैसा माहौल दे दिया। वासगीत पर्चा सिर्फ कागज नहीं, सम्मान और सुरक्षा का दस्तावेज सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, भूमि अर्जन पदाधिकारी अरुण सिंह, वरीय उप समाहर्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।विधायक बब्लू मंडल ने कहा, वासगीत पर्चा केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और स्थायी घर की दिशा में मजबूत आधार है। जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है और हर गरीब परिवार को उसका अधिकार दिलाना मेरा संकल्प है।” उन्होंने कहा कि पर्चा मिलने के बाद पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत आसानी से पक्का घर प्राप्त कर सकेंगे।प्रशासनिक टीम की पारदर्शी कार्यप्रणाली से वितरण कार्यक्रम लगातार चर्चाओं में रहा। परबत्ता में 142 परिवारों को मिला जमीन का अधिकार परबत्ता के आयोजन में विधायक बाबूलाल सौर्य ने पात्र परिवारों को वासगीत पर्चा सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है, कोई भी वासविहीन परिवार बिना जमीन के न रहे।”उन्होंने कहा कि विकास का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। समारोह में बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, महासचिव पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बिहार में पहले स्थान पर खगड़िया: एक दिन में 901 पर्चे वितरित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को खगड़िया जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर रहा।जिले में कुल 901 वासगीत पर्चों का वितरण हुआ, जिनका विवरण इस प्रकार है— बेलदौर प्रखंड में अपर समाहर्ता ने स्वयं पर्चा वितरित कर पारदर्शिता और त्वरित सेवा सुनिश्चित की। हर गरीब को वासभूमि, जिला प्रशासन का संकल्प अभियान के तहत वासविहीन दलित एवं महादलित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर पर्चा जारी किए जा रहे हैं।जिला प्रशासन ने कहा, हर गरीब और भूमिहीन परिवार तक वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। सदर और परबत्ता में हुए वितरण कार्यक्रमों ने सैकड़ों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद की नींव रख दी है। अब इन परिवारों के पक्के घर का सपना सच होने की दिशा में कदम मजबूती से आगे बढ़ चले हैं।


https://ift.tt/HPCilaR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *