खगड़िया में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुंगेर पुल के पास हुई, जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी आशीष कुमार (पिता शंभू पासवान) और आनंद कुमार (पिता पिंटू पासवान) के रूप में हुई है। आशीष और आनंद रविवार को मुंगेर के सीताकुंड स्थित अपने ननिहाल गए थे। वे वहां एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे। देर रात तक कार्यक्रम में रहने के बाद, दोनों सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे बाइक से खगड़िया वापस लौट रहे थे। पुल पर पहले से एक खराब ट्रक खड़ा था मुंगेर पुल के पास उनकी बाइक एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, पुल पर पहले से एक खराब ट्रक खड़ा था। सुबह के घने कोहरे के कारण दोनों भाइयों को यह ट्रक दूर से दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक आगे खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ी टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक आगे खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को सड़क किनारे से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया। अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते दोनों शवों को खगड़िया सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। धुंध के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर खड़ा खराब ट्रक कई घंटों से वहीं था, लेकिन उस पर कोई चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया था। सुबह के घने कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण ऐसे में हादसा होना स्वाभाविक था। लोगों ने प्रशासन से खराब वाहनों को तुरंत हटाने और धुंध के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है। आशीष और आनंद की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। गांव के लोगों ने दोनों युवकों को मिलनसार, शांत स्वभाव और मेहनती बताया। वे परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
https://ift.tt/8SYhdxK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply