DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खगड़िया में भू-विवादों के स्थायी समाधान की पहल:DM-SP ने की बैठक, हर रविवार चौकीदारी परेड कराने का सख्त निर्देश

खगड़िया में बढ़ते भू-विवादों को स्थायी रूप से समाप्त करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें अपर समाहर्ता आरती, सभी अंचल अधिकारी (CO), सभी थाना प्रभारी (SHO), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और उप समाहर्ता भूमि सुधार (DCLR) उपस्थित रहे। शनिवार को जनता दरबार होगा आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अब प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार संबंधित अंचल मुख्यालय में ही आयोजित किया जाएगा। इस जनता दरबार में उस अंचल के सभी थाना क्षेत्रों के सब-इंस्पेक्टर (SI) अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य भू-विवाद से जुड़े मामलों को जमीनी स्तर पर तुरंत सुनकर उनका समाधान करना है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी SDO और SDPO हर बुधवार को भू-विवाद से जुड़े मामलों की अलग से समीक्षा बैठक करेंगे। इससे मामलों की नियमित निगरानी और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित की जा सकेगी। सूची तैयार करने का दिया निर्देश पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सभी SHO को भू-विवाद संबंधी मामलों को तीन श्रेणियों अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और गंभीर में वर्गीकृत करते हुए कल तक विस्तृत सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने समन्वय के साथ इन मामलों की समीक्षा करने पर जोर दिया। सभी अंचल अधिकारियों को ऐसे मामलों में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने और स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव DCLR या SDM न्यायालय को भेजने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौकीदारी परेड कराने का सख्त निर्देश एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हर रविवार चौकीदारी परेड कराने का सख्त निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य क्षेत्र की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखना और स्थानीय सूचनाओं का व्यवस्थित रूप से संग्रह करना है। इसके अतिरिक्त, पुराने भू-विवाद मामलों का भी ऑडिट किया जाएगा ताकि उनका भी उचित समाधान सुनिश्चित हो सके। वर्षों से लंबित मामलों का होगा ऑडिट अधिकारियों को बताया गया कि हर अंचल में वर्षों से लंबित पड़े पुराने मामलों का विशेष ऑडिट किया जाएगा। पुराने विवादों के निपटारे को प्राथमिकता में रखकर तेजी से समाधान किया जाएगा। प्रशासन की प्रतिबद्धता साफ बैठक में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि भूमि-विवादों के कारण कई बार कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए जिला प्रशासन अब इन मुद्दों को अत्यंत गंभीरता से लेकर प्राथमिक स्तर पर ही नियंत्रित करने को प्रतिबद्ध है। यह पूरी पहल यह दर्शाती है कि खगड़िया जिला प्रशासन भू-विवाद जैसी संवेदनशील समस्या का स्थायी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूरी गंभीरता और ठोस कार्ययोजना के साथ काम कर रहा है।


https://ift.tt/Tn7sxjP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *