खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड की बलहा पंचायत में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। बलहा पंचायत कार्यालय में आयोजित इस चौपाल की अध्यक्षता वार्ड सदस्य गुड्डु साह ने की। इस दौरान कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से किसानों को सही जानकारी नहीं मिल पाई, जिससे उनमें मायूसी देखी गई। वार्ड सदस्य गुड्डु साह ने बताया कि अधिकारियों के न पहुंचने के कारण किसान अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए और उन्हें सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने मांग की कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए और खाद-बीज की खरीद पर पक्का बिल दिया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कार्यक्रम में बलहा पंचायत के किसान सलाहकार संदीप कुमार दास ने किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार प्राप्त करने के तरीके बताए। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। मानसी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार रवि ने उपस्थित किसानों को चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विकास मित्र शंभू सदा, स्वच्छता पर्यवेक्षक संदीप कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
https://ift.tt/14IHlNa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply