खगड़िया के परबत्ता प्रखंड में नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। के एम डी कॉलेज के खेल मैदान में हुई इस प्रतियोगिता में पीयूष कुमार यादव और संध्या कुमारी ने क्रमशः युवक और युवती वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता युवाओं को सेना एवं पुलिस जैसी सेवाओं में भर्ती की तैयारी के लिए शारीरिक रूप से सशक्त बनाने, नियमित अभ्यास के प्रति प्रेरित करने तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसका सफल आयोजन नि:शुल्क फिजिकल एकेडमी, के एम डी कॉलेज परबत्ता से जुड़े युवाओं के संयुक्त प्रयास से हुआ। युवती वर्ग के लिए 1000 मीटर की दौड़ कराई गई प्रतियोगिता में युवक वर्ग के लिए 1600 मीटर और युवती वर्ग के लिए 1000 मीटर की दौड़ कराई गई। परबत्ता प्रखंड सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने इसमें हिस्सा लिया। युवक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में लगार गांव के पीयूष कुमार यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। डुमरिया बुजुर्ग गांव के अविनाश कुमार द्वितीय और मोजाहिदपुर गांव के रामू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। युवती वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में करना गांव की संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परबत्ता गांव की सोनम कुमारी यादव द्वितीय और करना गांव की प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। समापन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रतियोगिता के समापन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी विजेता और प्रतिभागियों को शील्ड, मेमेंटो, ट्रैक सूट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित, माले नेता अरुण दास, कृषि समन्वयक रविशंकर चौधरी, राजद नेता सुनील यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, मंटू यादव, डॉ. राजेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित ने कहा कि आज के समय में युवाओं का शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और प्रतियोगी भावना सिखाती हैं, जो सेना एवं पुलिस जैसी सेवाओं के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होती हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक मंडल की अहम भूमिका रही। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने की बात कही आयोजकों में डिक्सन कुमार, अंकित कुमार, गौरी कुमार, रॉकी कुमार, गुलशन कुमार, मनोरंजन कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार, निरंजन यादव सहित अन्य युवाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। वहीं प्रतियोगिता का सफल संचालन एवं उद्घोषणा का कार्य उत्तम कुमार द्वारा कुशलता से किया गया, जिससे कार्यक्रम पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने की बात कही, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके और वे देश सेवा के लिए खुद को तैयार कर सकें।
https://ift.tt/RoVQEd9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply