खगड़िया के ऐतिहासिक सीढ़ी घाट स्थित अतिप्राचीन गायत्री शक्तिपीठ परिसर में सहसा उपजोन की त्रैमासिक संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, सुपौल और खगड़िया सहित पांच जिलों के वरिष्ठ गायत्री साधकों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने अपने-अपने जिलों का विस्तृत कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में सहरसा उपजोन के समन्वयक अरुण कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं उपस्थित साधकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच संचालन जिला युवा संयोजक अमित कुमार एवं जिला सहसंयोजक त्रिभुवन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में गायत्री मंत्र की महत्ता, उसके वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पक्षों के साथ-साथ साधना की विधि एवं ब्रह्म मुहूर्त में साधना के उचित समय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नियमित साधना से व्यक्ति का आंतरिक और सामाजिक जीवन दोनों सशक्त होता है। इस अवसर पर आगामी 19 से 23 जनवरी तक शांतिकुंज, हरिद्वार में आयोजित होने वाले भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीपक के जन्म शताब्दी समारोह को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। गायत्री शक्तिपीठ सहरसा के ट्रस्टी अरुण कुमार जायसवाल ने इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया।
https://ift.tt/zGntdgj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply