खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुच्चा पंचायत के बुच्चा कोसी नदी घाट पर रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चौथम प्रखंड के सरसावा गांव निवासी घोघल यादव के 29 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पूंछ से हाथ फिसलने से हादसा बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार सरसावा से बुच्चा गांव जाने के लिए कोसी नदी पार कर रहा था। वह भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहा था, तभी बुच्चा घाट से पहले उसका हाथ फिसल गया। हाथ छूटने के कारण वह नदी में डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अक्सर भैंस की पूंछ पकड़कर ही कोसी नदी पार करता था स्थानीय लोगों के अनुसार, मुकेश हर दिन अपनी भैंसों को सरसावा गांव से बुच्चा बहियार चराने के लिए ले जाता था। वह अक्सर भैंस की पूंछ पकड़कर ही कोसी नदी पार करता था। रविवार को भी वह इसी तरह नदी पार कर रहा था, जब यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घाट पर जमा हो गए। ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया गया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की बुच्चा पंचायत के मुखिया मो. आजम उद्दीन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुकेश हर दिन की तरह भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहा था, तभी अचानक हाथ फिसलने से यह हादसा हुआ। चौथम के अंचल अधिकारी (सीओ) रवि राज ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को नियमानुसार उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही।
https://ift.tt/z8mN2bX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply