खगड़िया पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों के निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने जरलहिया बहियार में छापेमारी कर एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में उपकरण व सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध आग्नेयास्त्रों के निर्माण, भंडारण और तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना पुलिस को जरलहिया बहियार में अवैध हथियार बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। सुनियोजित तरीके से किया जा रहा था देशी हथियारों का निर्माण छापेमारी के दौरान पुलिस ने तूफानी कुमार (पिता भैरव मंडल, निवासी जंगली मंडल टोला, थाना मुफ्फसिल) को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद सामग्री से पता चला कि यहां सुनियोजित तरीके से देशी हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। 1 देशी कट्टा, 1 मिस फायर गोली, 3 बेस मशीन व 1 ड्रिल मशीन बरामद पुलिस ने फैक्ट्री से 1 देशी कट्टा, 1 मिस फायर गोली, 3 बेस मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 7 देशी कट्टा बेस, 4 देशी कट्टा बेस बनाने वाले चदरे, 11 रेती, 1 हथौड़ा, 5 ट्रिगर और 2 हेक्सा ब्लेड बरामद किए। सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने प्रेस को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है। तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध हथियार फैक्ट्री से जुड़े अन्य लोग कौन हैं और हथियारों की आपूर्ति किन-किन स्थानों पर की जा रही थी। अवैध हथियारों का निर्माण समाज और कानून के लिए चुनौती उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और प्रतिबद्ध है। एसडीपीओ ने यह भी कहा कि अवैध हथियारों का निर्माण समाज और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल इस मामले में मुफ्फसिल थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई एवं अनुसंधान जारी है।
https://ift.tt/46nFP5X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply