अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2025 बुधवार को खगड़िया में हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुनियाद केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता सुश्री आरती ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच देना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना था। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। बच्चों ने कविता, निबंध, पेंटिंग, जलेबी दौड़ और नृत्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र और सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सरकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने दिव्यांगजनों के लिए चल रही प्रमुख सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।इनमें शामिल थीं। यूडीआईडी कार्ड, संबल योजना, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी ऋण योजना, पेंशन योजना और विवाह प्रोत्साहन योजना।योजनाओं की जानकारी से उपस्थित लाभार्थियों में जागरूकता बढ़ी। पांच दिव्यांगजनों को दी गई बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पांच लाभार्थियों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल सौंपी गई।दिव्यांगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पाँच प्रतिभागियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा पैरालंपिक खेलों में खगड़िया का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मदद मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो दिव्यांग दंपतियों को सावधि जमा (FD) के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा मिली। कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित इस अवसर पर सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग नेहा कुमारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती शशि प्रिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी खगड़िया सदर,अंचलाधिकारी खगड़िया सदर,और जिला कार्यक्रम प्रबंधक बुनियाद केंद्र सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। DDC ने दोहराई दिव्यांगजनों के प्रति प्रतिबद्धता उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/J94Kf0r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply