खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड क्षेत्र की बलहा पंचायत के कार्यालय में महिला रोजगार योजना के तहत राशि भेजने के लिए एक लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शेष पात्र महिलाओं के खातों में दस-दस हजार रुपए की राशि सीधे अंतरित की। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की सभी जीविका दीदी और अन्य स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। उपस्थित महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरण का लाइव टेलीकास्ट देखा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्राप्त राशि का सदुपयोग रोजगार के लिए करने का आग्रह किया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीनबंधु दिवाकर ने भी सकारात्मक तरीके से पैसे का उपयोग करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या, सदस्य राजाराम सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, समाजसेवी गुड्डू साह और बलहा के उपसरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://ift.tt/CsYQljv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply