खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित धनछड़ बुच्चा पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘नशा मुक्त भारत’ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सफल प्रतिभागियों को ‘नशा मुक्त भारत’ की ओर से पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट भाषण देने वाले छात्रों में दिलचंद कुमार, दिलवर कुमार, पीयूष कुमार, विभाष कुमार, रामदुलार कुमार शामिल थे, जबकि छात्राओं में मौसम कुमारी, निशा कुमारी, पीरो कुमारी, अस्लता कुमारी और अंशु कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से प्रभावित किया। प्रेम कुमार यशवंत ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि जिस तरह परिवार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, उसी तरह उसे सुरक्षित रखने के लिए मादक पदार्थों और नशे से दूरी बनाना भी आवश्यक है। ‘नशा मुक्त भारत’ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष कुमार ने भी नशा मुक्त जीवन जीने के कई लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक सत्यम कुमार, दिवाकर कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, सन्नी कुमार, चंद्रमोहन मिश्र, सौरभ कुमार, शिक्षिका प्रीति कुमारी, काजल कुमारी और रात्रि प्रहरी निर्मल कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
https://ift.tt/jdh8fDY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply