खगड़िया के चौथम प्रखंड में आने वाले बुच्चा पंचायत के धनछर गांव में 4 और 5 जनवरी को पूसी पूर्णिमा मेला लगेगा। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछर के प्रांगण में होने वाले इस दो दिवसीय मेले में महादंगल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरुष पहलवान भाग लेंगे। मेला समिति ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मीना बाजार और काट बाजार लगेगा मेला समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। कोसी माता की प्रतिमा बनाई जा रही है, जिसे कलाकार अंतिम रूप दे रहे हैं। समिति के सदस्य मणिकांत सिंह ने जानकारी दी कि बच्चों के लिए ड्रैगन और मुक्की माउस सहित कई प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। इस बार मेले में मीना बाजार और काट बाजार भी शामिल होगा। जागरण का भी होगा मेला समिति के कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के अनुसार, दो दिवसीय मेले में देवी जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। समिति के अन्य सदस्य क्षत्रिय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, दिनेश सिंह, वकील सिंह और पांडव कुमार ने बताया कि गांव के चारों ओर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं और एक भव्य पंडाल भी तैयार किया जा रहा है। 1972-73 से हो रहा आयोजन मेला समिति के सदस्य और बुच्चा पंचायत के सरपंच देवन सिंह ने मेले के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1972-73 में कोसी नदी का कटाव बहुत तेज था। उस समय गांव में एक बैठक हुई, जिसमें कोसी माता की मूर्ति बनाकर पूजा-अर्चना करने का निर्णय लिया गया। तभी से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद कोसी नदी का कटाव रुका है।तब बैठक की अध्यक्ष स्व धोताल सिंह, स्व डोमन सिंह, स्व आशिक सिंह, स्व विशुदेव सिंह, स्व नंदलाल सिंह, स्व चंद्रदेव यादव आदि दर्जनों के द्वारा मेला का आयोजन शुरू किया था।मेला में कोसी माता का पूरे गांव के लोगो ने पूजा अर्चना किए उसके बाद से कोसी का कटाव रुका। इतना ही नहीं बल्कि कोसी नदी गांव से लगभग दो किलोमीटर दक्षिण कोसी नदी बह रही है।
https://ift.tt/z45LwfV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply