खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के भरसो गांव के अमन कुमार राय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्हें 13 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आयोजित पासिंग आउट परेड (POP) में कमीशन प्रदान किया गया। इस भव्य परेड में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और पास आउट हो रहे ऑफिसर कैडेट्स की सलामी ली। पिता स्वयं भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट अमन कुमार राय भरसो गांव निवासी लेफ्टिनेंट ललन कुमार राय और कुंदन देवी के बेटे हैं। उनके पिता स्वयं भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट हैं, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यह क्षण पिता के लिए विशेष रूप से गौरवपूर्ण रहा, जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बेटे के कंधे पर स्टार लगाए। अखिल भारतीय स्तर पर 8वीं रैंक हासिल की थी अमन ने वर्ष 2022 में आर्मी टीईएस-46 (टेक्निकल एंट्री स्कीम) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 8वीं रैंक हासिल की थी। वे सैनिक स्कूल नालंदा के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने अपना चार वर्षीय सैन्य प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के एमसीटी महू और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पूरा किया। अमन की इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे भरसो गांव और खगड़िया जिले में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया है।
https://ift.tt/Wxqma82
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply