जमुई में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी श्री नवीन ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 3 जनवरी 2026 तक स्थगित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी रहेगा। प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थान भी रहेंगे बंद डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि जिले में संचालित सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं निजी कोचिंग संस्थान भी इस अवधि के दौरान कक्षा 5 तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिला प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों पर अत्यधिक ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिसे देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला गया स्कूल का समय जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 5 से ऊपर की कक्षाएं पूरी तरह बंद नहीं रहेंगी। इन कक्षाओं का संचालन संशोधित समय सारिणी के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इससे बच्चों को सुबह की अत्यधिक ठंड और कोहरे से राहत मिलेगी। लगातार गिर रहा तापमान, बढ़ी बच्चों की परेशानी पिछले कई दिनों से जिले में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह और रात के समय पछुआ हवा और घने कोहरे के कारण ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है। खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह मौसम काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है। पहले से जारी आदेश को किया गया विस्तारित उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था। मौसम की गंभीरता को देखते हुए अब इस आदेश को आगे बढ़ाते हुए 3 जनवरी 2026 तक लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे भी मौसम की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। आदेश के सख्त अनुपालन के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अभिभावकों से बच्चों को ठंड से बचाने की अपील जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। प्रशासन का मानना है कि यह निर्णय बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
https://ift.tt/J6C8ikZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply