क्यों पद छोड़ना चाहते हैं मोदी के मंत्री सुरेश गोपी? साफ-साफ बताई वजह

क्यों पद छोड़ना चाहते हैं मोदी के मंत्री सुरेश गोपी? साफ-साफ बताई वजह

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने अपना पद बीजेपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सी. सदानंद मास्टर को दिए जाने की सिफारिश की है. इस्तीफे की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं सच में फिर से अभिनय करना चाहता हूं. मुझे कमाई करनी है, क्योंकि मंत्री बनने के बाद मेरी आमदनी पूरी तरह रुक गई है.

सुरेश गोपी केरल से बीजेपी के पहले लोकसभा सांसद हैं. वे इस समय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन राज्य मंत्री हैं. उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मेरी कभी भी मंत्री बनने की इच्छा नहीं थी. चुनाव से ठीक एक दिन पहले, जब मैं पत्रकारों से बात कर रहा था, मैंने साफ कह दिया था कि मुझे मंत्री नहीं बनना है.

मैं अच्छी कमाई करना चाहता हूं- सुरेश गोपी

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि मैं बस अपना फ़िल्मी करियर जारी रखना चाहता हूं. मंत्री बनने के साथ कई मुश्किलें भी आती हैं. अच्छी कमाई करना चाहता हूं, क्योंकि मेरे बच्चे अभी कहीं बसे नहीं हैं. कुछ लोग मेरी कमाई पर ही पूरी तरह से निर्भर हैं. कम से कम उनमें से कुछ की मदद करने के लिए मेरी इनकम का सोर्स बंद नहीं होना चाहिए. अभी, यह लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है.

मेरी जगह सी. सदानंद को बना दिया जाए मंत्री- गोपी

कार्यक्रम में बोलते हुए गोपी ने कहा कि मैं इस पार्टी का सबसे युवा सदस्य हूं. मुझे याद है, मैंने 28 अक्टूबर, 2016 को अपनी पार्टी की सदस्यता ली थी. उस समय हमें छह महीने के भीतर पार्टी की सदस्यता लेने के लिए कहा गया था. मैंने जल्दबाजी में ऐसा किया, यह मेरी योजना नहीं थी.

उन्होंने कहा कि शायद जनादेश के सम्मान के कारण, केरल से जनता द्वारा चुने गए पहले सांसद होने के नाते, पार्टी ने एक निश्चित ज़िम्मेदारी दी थी. इसलिए मुझे मंत्री बनाया गया था. हालांकि मैं अपनी तरफ से कहना चाहता हूं. अगर मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए और उनकी जगह उन्हें (सी. सदानंद मास्टर) मंत्री बना दिया जाए, तो मुझे सचमुच विश्वास है कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/b49yGhg