क्या हाथी बनेगा रे तू! कुत्ते ने गजराज को ऐसे डराया, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

क्या हाथी बनेगा रे तू! कुत्ते ने गजराज को ऐसे डराया, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसका मतलब ये हुआ कि कुत्तों के भौंकने से हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपने रास्ते चला जाता है, पर जरा सोचिए कि अगर कोई हाथी कुत्ते से डर जाए तो? जी हां, इस बात पर भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. दरअसल, एक हाथी एक घर के सामने से गुजर रहा होता है कि तभी एक कुत्ते ने उसे ऐसे डराया कि हाथी की हालत ही खराब हो गई. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं ‘क्या हाथी बनेगा रे तू’.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो कुत्ते घर की रखवाली कर रहे होते हैं, तभी एक विशालकाय हाथी झूमता हुआ आता है और घर के पास से गुजरने लगता है. ये देखकर एक कुत्ता तो वहां से भाग लेता है, लेकिन दूसरा कुत्ता, जो सो रहा होता है, वो हाथी को देखकर उठ खड़ा होता है और पूरी हिम्मत से हाथी को डराने की कोशिश करता है. अब हाथी भी कमजोर दिल का निकला. वो कुत्ते की भौंक सुनकर पहले तो ठिठक जाता है और फिर धीरे से पीछे हटने की कोशिश करता है, लेकिन इस चक्कर में वो वहीं पर धड़ाम से गिर पड़ता है. ये नजारा इतना हास्यास्पद है कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @sanatan_kannada नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुत्ते के डर से हाथी गिर पड़ा! क्या यह AI द्वारा बनाया गया वीडियो है या कोई वास्तविक घटना?’. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘इतना बड़ा शरीर और इतना छोटा दिल’, जबकि दूसरे यूजर ने भी कुछ इसी तरह से लिखा है, ‘ये तो वही बात हो गई, हाथी के दांत खाने के और, डराने के और’. वहीं, कई यूजर्स ने तो इस वीडियो को दिन का सबसे फनी वीडियो बताया है.

यहां देखें वीडियो


डिस्क्लेमर: यह AI जनरेटेड वीडियो है, जिसे मनोरंजन के तौर पर बनाया गया है. इसका वास्तविकता से कोई नाता नहीं है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/COF13Lo