क्या रिश्वत बनी मौत की वजह !… IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नया मोड़
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई पूरन कुमार ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को सुसाइड कर लिया. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में स्थित अपने मकान नंबर-116 में खुद को गोली मार ली. इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से एक ‘वसीयत’ और एक ‘अंतिम नोट’ भी बरामद किया गया और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है.
सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक में अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई थी. ये FIR रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित एक FIR में दर्ज की गई थी. जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था.
गनमैन ने मांगी थी रिश्वत
रोहतक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी. इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया. पूछताछ में सुशील ने IPS वाई पूरन कुमार का नाम लिया और कहा कि उनके कहने पर ही वो रिश्वत मांग रहा था. रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
गनमैन की गिरफ्तारी के 2 दिन बाद सुसाइड
पूरन कुमार ने आत्महत्या सुशील कुमार की गिरफ्तारी के दो दिन बाद की. सूत्रों के मुताबिक सुसाइड के पीछे यही वजह मानी जा रही है. चंडीगढ़ पुलिस अब इस पहली पर भी जांच तेज कर रही है. वहीं अब तक की जांच में पता लगा है कि पूरन कुमार ने अपने PSO की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी. उनके शव को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेसमेंट में खुद को मारी गोली
बताया जा रहा है कि पूरन कुमार ने सुसाइड करने से पहले अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद वह अपने घर के बेसमेंट में गए, वहां रखी एक चेयर पर बैठे और गोली मारकर जान दे दी. घर का बेसमेंट साउंड प्रूफ था. इस वजह से किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी. वहीं आईपीएस वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार जापान दौरे पर हैं. वह सीएम नायब सिंह सैनी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nsaYyqT
Leave a Reply