क्या कुत्ते के नाखून लगने से भी हो सकता है रेबीज? डॉक्टर से समझें
Dog Scratch Cause Rabies Infection? रेबीज एक जानलेवा और खतरनाक बीमारी है, जो रेबीज वायरस के कारण होती है. कुत्तों के काटने से तो रेबीज होता ही है. लेकिन आज सवाल ये है कि क्या कुत्तों के नाखून लगने से भी रेबीज हो सकता है. कुत्तों के साथ खेलते समय कई बार कुत्तों के नाखून लग जाते हैं इंसान के शरीर पर. ऐसे में लोगों के मन में डर बैठ जाता है कि नाखून से भी रेबीज हो सकता है. और कई बार लोग इसे पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं, वो भी खतरनाक साबित हो सकता है.
डॉक्टर बताते हैं कि सिर्फ नाखून लगने से रेबीज का खतरा आमतौर पर नहीं होता. लेकिन अगर नाखून से गहरी चोट लगी हो कुत्ते की लार भी उस घाव के संपर्क में आ जाए तो ये संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में सावधानी और सही जानकारी होना जरूरी है. नाखून लगने पर घाव को अच्छे से धोना है और डॉक्टर से संपर्क करना है. इसमें देरी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि गलती से अगर कुत्ते में रेबीज के संक्रमण हुए तो आपको भी रेबीज हो सकता है, जिसका इलाज संभव नहीं.
रेबीज़ कैसे फैलता है?
रेबीज वायरस आमतौर पर संक्रमित जानवर की लार से फैलता है. कुत्ता, बिल्ली और कोई जानवर किसी इंसान को काट लेता है तो उसकी लार के जरिए संक्रमण घाव में चला जाता है. यहीं से वायरस शरीर में फैलता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि जानवरों के काटने या खरोंच मारने पर भी तुरंत एंटी-रेबीज वैक्सीन लेनी चाहिए.
क्या सिर्फ नाखून से भी खतरा है?
गाजियाबाद में जिला पशु कल्याण अधिकारी डॉ. एसपी पांडेय बताते हैं कि नाखून से खरोंच लगने पर रेबीज हो जाएगा इसके चांस बहुत कम होते हैं. लेकिन अगर कुत्ते ने हाल ही में अपने नाखून चाटे हों या पंजों को चाटा हो, और उसके नाखून से या पंजे से आपकी त्वचा कट जाए या खून निकल जाए, तो संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है. इसलिए साफ तरह से समझें कि रेबीज तभी होता है जब कुत्ते की लार का सीधा संपर्क आपके घाव से हुआ हो.
डॉक्टर क्या कहते हैं?
डॉक्टर बताते हैं कि अगर कुत्ते ने नाखून से खरोंच है तो सबसे पहले साबुन से खरोंच वाली जगह तो धो लें. घाव को लगातार 10 मिनट तक साबुन और पानी से धोना चाहिए. इससे वायरस का खतरा काफी हद तर कम हो जाता है. अगर खरोंच गहरी है, खून बह रहा है, कुत्ता को रेबीज का वैक्सीन न लगा हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर आपकी स्थिति देखकर एंटी-रेबीज़ वैक्सीन (ARV) या टिटनेस का इंजेक्शन (TT) लगाने की सलाह दे सकते हैं.
कब बरतें सावधानी?
- खरोंच गहरी हो
- खरोंच लगने पर खून निकला हो
- स्ट्रे डॉग है या वैक्सीनेटेड न हो
- कुत्ते ने खरोंच से पहले पंजे को चाटा हो
- कुत्तों के नाखून से घाव गहरा लगा हो
- ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- टीके हमेशा पूरा कोर्स लेना जरूरी है.
- बीच में रोकने से खतरा बना रहता है.
- घरेलू नुस्खों में न फंसे और वैक्सीन जरूर लें
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AsnHQ9b
Leave a Reply